आगंतुक गणना

4518719

देखिये पेज आगंतुकों

Visit of Farmers to ICAR-CISH under Agriculture Skill Council of India (ASCI) scheme

कृषको का भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं. में भ्रमण

भारतीय कृषि कौशल परिषद के योजना के तहत कृषि विज्ञान केंद्र, धौरा के कृषि अधिकारियो के साथ 40 कृषको ने दिनांक 20.02.2019 को भा.कृ.अनु.प.- कें.उ.बा.सं., रहमानखेडा के प्रायोगिक प्रक्षेत्र का भ्रमण किया। डॉ. वी.के. सिंह, प्रधान वैज्ञानिक ने कृषको को संस्थान के द्वारा विकसित विभिन्न तकनीको की जानकारी के साथ-साथ आम और अमरूद के नवीनतम उत्पादन तकनीक, सघन एवं अतिसघन बागवानी, जीर्णोद्धार, टपक सिचाई और पॉलिथीन मल्चिंग से गुणवक्ता युक्त उत्पादन के विषय में जानकारी दी।

Under Agriculture Skill Council of India (ASCI) scheme, 40 farmers along with agriculture officers of Krishi Vigyan Kendra, Dhaura visited experimental field of ICAR-CISH, Rahmankhera on 20.02.2019. Dr. V.K. Singh, Principal Scientist briefed about the research and development activities of the Institute. He also gave Information on drip irrigation, polythene mulching, density and ultra density planting, rejuvenation and latest production technique of mango and guava to the farmers.